Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

विजन जबलपुर संगठन के सदस्यों ने किया करोना वायरस के प्रति जागरूक

0 71

दीपक तिवारी जबलपुर दर्पण। पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर टूट रहा है। लोगों की जिंदगियों पर भारी यह वायरस दुनिया के बड़े-बड़े देशों के पूरे स्वास्थ्य व्यवस्था की कड़ी परीक्षा ले रहा है। भारत भी इस वायरस से अछूता नहीं है। संतोषजनक बात यह है कि अभी तक मध्य प्रदेश में करोना का एक भी मरीज पाया नहीं गया है। लेकिन इसके लिए लोगों का जागरूक रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए जहां एक और शासन प्रशासन अपनी तरफ से प्रयास कर रहा है। वही अलग अलग संगठन भी लोगों को करोना के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 20/3 /2020 को अधारताल स्थित बिरसा मुंडा चौक पर विजन जबलपुर संगठन के सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा लोगों को करोना के प्रति सावधान रहने जागरूक रहने के लिए समझाइश दी गई। उन्हें जागृत किया गया। संगठन की तरफ से बोलते हुए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित किया और लोगों से आह्वान किया कि यदि उनके नजदीक कोई भी व्यक्ति ऐसा पाया जाता है जो बीमार है और स्वयं का इलाज नहीं करा रहा है तो उसके विषय में पुलिस को रिपोर्ट करें। इस अवसर पर विजन जबलपुर की तरफ से सीएस राजपूत, एसके बनर्जी, एस चक्रवर्ती, एसवी श्रीवास, एसके बक्शी, देव दादा और वजन जबलपुर के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.