
विधायक लगे जिन्दा करने के प्रयास में
ये महिलायें शासकीय योजनाओं से रहीं वंचित जिम्मेदार कौन
मंडला. मोहगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत देवगांव में सचिव के द्वारा चार जीवित महिलों को वर्ष 2017 में मृत घोषित कर दिया है जिनके नाम इस प्रकार हैं चैना बाई पति रामजी झारिया , ग्यारसी बाई /सुन्तु लाल बैगा , अमरबती बाई पति मंगल सिंह गोंड़ इनमें से एक महिला अमरबती बाई पति जुम्मा प्रसाद का इस वर्ष दीपावली के समय निधन हुआ है किन्तु पंचायत ने इस महिला को भी वर्ष 2017 में ही मार डाला I सचिव की इस घोर लापरवाही के चलते इन महिलाओं को शासन की योजना पीएम आवास , वृद्धा एवं विधवा पेंशन , आदि से वंचित रहना पड़ा है इसकी भरपाई कौन करेगा ये बड़ा सवाल है Iएक नाम पर गलती हो सकती है किन्तु चार –चार जिन्दा लोगों को अपने रिकॉर्ड में देव लोग भेज देना इस बात की ओर इंकित करता है कि इन्हें मृत घोषित कर कोई बड़ा लाभ लिया गया हो इस विषय की विस्तृत जांच होनी चाहिए Iउक्त विषय पर क्षेत्रीय विधायक डॉ अशोक मर्सकोले द्वारा इन महिलाओं को रिकॉर्ड में जीवित करने का निर्देश तहसीलदार को दिए गए हैं I यहाँ के पुन्नू / प्रेमा , तेजलाल/लछमन , दादुलाल /लछमन , शोभाराम /लालसिंह , शोभन /लालसिंह , पन्ना /पुन्नू आदि अनेक लोगों ने बताया कि सचिव राजेंद्र नंदा ने हमारे शौचालय की राशि हड़प कर ली है I सचिव के अनुसार इन लोगों ने अपनी राशि से शौचालय का निर्माण कर लिया है पर अभी तक इनके खाते में पैसा नहीं डाला गया है.