दैनिक जबलपुर दर्पण छिंदवाड़ा. आज अमरवाड़ा में बाजार नहीं भरेगा इस बात की जानकारी सूत्रों के हवाले से दैनिक जबलपुर दर्पण को मिली जिस पर दैनिक जबलपुर दर्पण ने जानकारी लेते हुए जानना चाहा की बाजार क्यों नहीं भरा जाएगा जिस पर सूत्रों के हवाले से खबर मिली अमरवाड़ा एसडीएम एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लिया गया निर्णय की धारा 144 की धारा को मध्य नजर रखते हुए स्थगित कर दिया गया अब देखना है कि क्या आने वाले दिनों में मार्केट भरने की संभावना है या नहीं मिली जानकारी के अनुसार दैनिक जबलपुर दर्पण ने आप तक पहुंचाया. छिंदवाड़ा से जिला ब्यूरो चीफ एसपी यादव